हजारीबाग, अगस्त 21 -- बरही प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के पास दोपहर 12 बजे ठगों ने बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी से गहने उतरवा लिया और बाइक से फरार हो गए। महिला अपने घर से बाजार जा रही थी। ठगों ने बुजुर्ग महिला को प्रखंड कार्यालय के गेट से आगे रास्ते में रोक लिया और छोटे पुत्र पर संकट होने की बात कही। संकट से बचने के लिए शरीर में पहने सभी गहने उतार लेने और उसे अपने पास झोला में रख लेने को कहा। इस बीच ठगों ने महिला के खोलकर रखे गहने जिसमें चार सोने की चूड़ियां, दो सोने की अंगूठी और एक चांदी की अंगूठी छीन कर भाग गए। छीने गए जेवरों की कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही हैठगी और छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। शकुंतला देवी के पुत्र कृष्णा कुमार गुप्ता ने घटना की लिखित जानकारी थाना को दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दिन दहाड...