अल्मोड़ा, सितम्बर 16 -- अल्मोड़ा। द्वाराहाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को उलझाकर साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दे दिया। परेशान महिला ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि मटेला निवासी पीड़ित महिला के पुत्र ने तहरीर दी है। कहना है कि उनकी माता बुजुर्ग हैं। नौ सितम्बर की दोपहर माता जी के नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप मैसेज किया। मैसेज में ही मां को उलझाकर यूपीआई भेज दिया। जिससे पहले महिला कुछ समझ पाती उन्होंने यूपीआई नंबर पर 3000, 1000 फिर से 1000 रुपये भेज दिए। पांच हजार रुपये ठगने के बाद साइबर ठग महिला से और रुपयों की डिमांड करने लगे। तब जाकर महिला को साइबर ठगी का एहसास हुआ। महिला ने साइबर ठगी की बात परिजनों को बताई। इस पर परिजनों ने साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। बाद म...