रुडकी, जून 10 -- कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गांव में एक बुजुर्ग महिला और उनकी एक साल की पोती पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़िता के साथ जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के हरजौली जट गांव निवासी रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चार जून की सुबह करीब आठ बजे उनकी मां सुमन देवी अपनी पोती को गोद में लेकर रोजमर्रा के काम के लिए घेर में जा रही थी। रास्ते में पड़ोसी नीटू उर्फ विजयपाल और उनकी पत्नी रुची उर्फ सरिता ने सुमन देवी पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर सुमन देवी के बेटे अकित, विनीत और भाई चरण सिंह मौके पर पहुंचे तो देखा कि विजयपाल धारदार हथियार और रुची डंडे से सुमन देवी पर वार कर रहे थे। परिवार व...