रांची, दिसम्बर 22 -- रांची, संवाददाता। इटकी थाना क्षेत्र के मलटी गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में ट्रायल फेस कर रहे बेटा बुधु उरांव को अपर न्यायायुक्त की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। मामला 21 मई 2023 का है। प्राथमिकी के अनुसार, बुधु उरांव और उसके बुजुर्ग पिता अंगना उरांव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। आरोप था कि गुस्से में आकर बुधु ने अपने पिता को जमीन पर पटक-पटक कर मारा। कुदाल के बेंट से सिर और चेहरे पर प्रहार किया तथा छाती पर चढ़कर कुचल दिया, जिससे अंगना उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद जब ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे, तो आरोपी गाली-गलौज करते हुए फरार हो गया था। मृतक की बेटी ने भी पुलिस को दिए बयान में कहा था कि बुधु उरांव अक्सर अपने बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करता था। ...