मैनपुरी, जून 7 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम डेरा बंजारा में 65 वर्षीय वृद्ध ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर आए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। घटना शुक्रवार देर रात की है। ग्राम डेरा बंजारा निवासी 65 वर्षीय करीमुद्दीन पुत्र गरीब मुल्ला का परिजनों से घरेलू विवाद हुआ। इसके बाद उसने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुल...