प्रयागराज, जून 14 -- रसूलपुर शास्त्रीनगर करेली के बुजुर्ग दंपती मीना देवी और संतराम सोनकर ने अपने ही बेटे-बहू से जानमाल की सुरक्षा की गुहार उच्चाधिकारियों से लगाई है। प्रेस क्लब में शनिवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि उनके तीन पुत्रों में बड़ा विकास और उसकी पत्नी नन्दिनी सोनकर मकान पर कब्जा करने की नीयत से आए दिन उनसे मारपीट करते हैं। दूसरे बेटे-बहू के साथ भी वह गालीगलौज और मारपीट करते हैं। उनके इस कार्य में नन्दिनी का भाई कानपुर निवासी आशीष और उसकी बड़ी बहन डॉ. रीना सोनकर भी मदद करते हैं। बुजुर्ग दंपती का आरोप है कि उन्होंने करेली थाने में दो बार रिपोर्ट भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। इसके कारण दोनों का मनोबल बढ़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...