नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिलशाद गार्डन में रहने वाले बुजुर्ग दंपति के घर को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ली। वारदात के दौरान बुजुर्ग दंपति एक रिश्तेदार को आनंद विहार छोड़ने गए थे। वापस लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित की शिकायत पर सीमापुरी पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, 62 वर्षीय रमेश चंद्र परिवार के साथ एम पॉकेट, दिलशाद गार्डन में रहते हैं। वह केंद्र सरकार के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी की दोपहर करीब 2 बजे वह पत्नी के साथ अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने आनंद विहार गए थे। शाम करीब सात बजे घर लौटे, तो मुख्य दरवाजा और अंदर मौजूद आलमारी खुली मिली। घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। अलमारी की जांच करने पर उसम...