बांदा, दिसम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव निवासी 60 वर्षीय देव शरण पुत्र राममनोहर गुरुवार की रात शराब ठेका के बाहर बैठा था। तभी तीन लोगो ने उसके ऊपर लाठी से हमला कर मरणासन्न कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने उसकी हालत देख उसे कानपुर रेफर कर दिया। घायल के दामाद विनय मिश्रा ने बताया कि उनकी निगरानी में शराब ठेका चलता है। वह प्रति दिन ठेके का कैस लेने आता है। किस वजह से पीटा इसका कारण अज्ञात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...