लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ। आशियाना के एक बुजुर्ग को दिल्ली का युवक महीनों से फोन पर गाली गलौज कर परेशान कर रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशियाना क्षेत्र के सेक्टर के निवासी बुजुर्ग एसएस प्रसाद के मुताबिक उनके दोनों घुटनों का प्रत्यारोपण हुआ है। आरोप है कि अमन इन्क्लेव सुलेमान नगर नई दिल्ली निवासी राजकुमार नाम के युवक ने उनको फोन चैट से कई महीनों से गाली गलौज और धमकी दे रहा है। नंबर ब्लॉक करने पर व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से धमकियां दे रहा है। इसको लेकर उन्होंने थाने में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की। पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर आशियाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...