रुद्रपुर, जून 16 -- बुर्जुग व्यक्ति के साथ मारपीट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 75 वर्षीय नत्था सिंह पुत्र सुहेल सिंह निवासी ग्राम मैनाझुण्डी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि नौ जून को उसके खते की मेड़ उसी के गांव का प्रगट सिंह पुत्र प्यारा सिंह फावड़े से काट रहा था। रोकने पर प्रगट सिंह ने गाली गलौज करते हुए फावड़े से वार कर घायल कर दिया। जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...