नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके में एक बुजुर्ग के घर हुई चोरी का खुलासा करके पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए करीब 21 लाख रुपये के गहने भी बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान शिवम सोनकर, आकाश शर्मा के रूप में हुई है। महिला के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि साकेत थाने में 31 अक्तूबर को एक बुजुर्ग के घर की खिड़की तोड़कर सोने-हीरे के जेवर, घड़ियां, परफ्यूम और अन्य कीमती सामान की चोरी की शिकायत मिली थी। मामले की जांच जिला एएटीएस और साकेत पुलिस की संयुक्त टीम को सौंपी गई थी। टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए एक संदिग्ध शिवम उर्फ सिबू की पहचान की। जहांगीरपुरी निवासी आरोपी पर पहले स...