लखीमपुरखीरी, जनवरी 10 -- पसगवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी वृद्ध की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बांगरमऊ निवासी मृतक की बेटी अर्चना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया है। जानकारी के अनुसार गांव मकसूदपुर निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग सरनाम की पांच बेटियां हैं। सभी बेटियां विवाहित बताई जाती है। वहीं मृतक सरनाम के दो बेटों की मौत कई वर्ष पूर्व हो चुकी है। साथ ही पत्नी की भी पिछले वर्ष मौत हो चुकी है। बताया जाता है कि मृतक सरनाम ने पिछले वर्ष अपनी सारी जमीन दो बेटियों के नाम दान पात्र के माध्यम से रजिस्ट्री कर दी थी। ऐसे में शेष तीन बेटियों ने अपनी दोनों बहनों पर पिता को धोखे में रखकर जमीन हड़प लेने का आरोप लगाया था। पिछली अगस्त में दोनों पक्षों में जमकर हुए विवाद व मारपीट में ...