रामपुर, जून 11 -- रामपुर। शहजादनगर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार के हमले में घायल बुजुर्ग की 12 दिन चले उपचार के बाद मंगलवार की सुबह मुरादाबाद में मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सूचना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में तहरीर के आधार पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज कर लिया है। शाहबाद थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर गांव निवासी रामप्रसाद ने अपनी बेटी सविता की शहजादनगर थाना क्षेत्र के बबूरा की मडैया गांव निवासी महेंद्र के साथ शादी की थी। बेटी की ससुराल में शादी समारोह का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने के लिए रामप्रसाद आए थे। 30 मई को रामप्रसाद वापस घर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में बेटी के ससुराल वालों ने रोक लिया और मारपीट करने ...