चक्रधरपुर, जून 13 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के केरा गांव में पेंशनधारियों की एक बैठक हुई। जिसमें कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड पहुंचे, मौके पर ग्रामीणों ने तीन माह से पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर विजय सिंह सामाड ने उन्हें कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा इन्दिरा गांधी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांग पेंशन दिया जाता है, लेकिन बुजुर्गों को तीन माह से पेंशन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलने की बीडीओं को लिखित शिकायत की जायेगी। मौके पर महासचिव पूर्ण चंद्र मुखी, बासुदेव मुखी, प्रभाकर मंडल,आर्जना देवी,अमोन्ती नायकिन,पारुल मोदक,बंसती रौवत,हिमांशु चक्रवर्ती, जगदीश दास,मनसुरी लोहारिन,मंजु देवी,बासमती ज्योतिषी, गणेश ज्योतिषी, प्रभाकर रजक, कालावती मंडल, विवेका ज्योतिषी,सानक स...