चंडीगढ़, अक्टूबर 17 -- हरियाणा में नायब सैनी सरकार का एक साल पूरा होने पर सीएम नायब सैनी ने बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने बुढ़ापा पेंशन 3000 से बढ़ाकर 3200 रुपये कर दी है। ये घोषणा 1 नबंवर से लागू होगी। पंचकूला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में यह घोषणा हुई। इससे पहले 1 जनवरी 2024 को पेंशन 2,750 से बढ़ाकर 3,000 की गई थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों को अलॉटमेंट लेटर वितरित किए गए।सीएम नायब सैनी ने कहा कि अपने पहले ही साल में हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए हैं। हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि 158 वादों पर काम प्रगति पर है। साथ ही दावा किया है कि इस वित्त वर्ष में 90 से ज्यादा संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे।बुजुर्गों के लिए राहत और आर्थिक सहयोग का काम...