लखीमपुरखीरी, जनवरी 7 -- क्षेत्र में पड़ रही भीषण शीतलहर को देखते हुए प्रशासन द्वारा राहत कार्य तेज कर दिए गए हैं। मंगलवार को एसडीएम मितौली मधुसूदन गुप्ता ने मैगलगंज कस्बे के मुख्य चौराहे एवं रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंचकर जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत साफ दिखाई दी। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि सर्दी के इस प्रकोप में किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शीतलहर के दौरान निराश्रित लोगों को सर्दी से बचाने के लिए लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि सार्वजनिक स्थानों, चौराहों, रेलवे स्टेशन व अन्य जगहों पर रह रहे जरूरतमंदों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...