सीतापुर, जनवरी 22 -- शेयर ट्रेडिंग व पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ऐंठे रुपये साइबर क्राइम व ठाकुरगंज थाने में पीड़ितों ने दर्ज कराया केस लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बुजुर्ग और महिला सहित चार लोगों से 1.11 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। पीड़ितों ने साइबर क्राइम और ठाकुरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जनपद पीलीभीत निवासी रक्तिमा शर्मा परिवार सहित राजाजीपुरम ई-ब्लॉक में रहती हैं। उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर दिशा वर्मा के नाम से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। ऑनलाइन जॉब की बात पूछकर उसने एक शॉपवेयर का नाम बताया। कहा कि ब्रांड अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा व अन्य की विजीविलिटी बढ़ाने की नौकरी है। इसके बाद एक लिंक भेजकर आईडी बनायी। बाद में रिव्यू देने पर उन्हें 937 रुपये खाते में मिले। फिर पैड टॉस्क बता...