देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुच्ची पहाड़ के पास शनिवार को बरामद एक अज्ञात युवक के शव की पहचान रविवार को सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में कर ली गई। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के डोमासी मालगोदाम निवासी 27 वर्षीय दौलत कुमार तुरी के रूप में की गई है। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिजनों के अनुसार, दौलत किसी संवेदक (कॉन्ट्रैक्टर) के अधीन काम करता था और उसका कार्यस्थल अक्सर बदलता रहता था। वह सप्ताह में दो-तीन दिन घर आता-जाता रहता था। परिजन बताते हैं कि घटना के दिन दौलत घर पर ही था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसके बाद वह घर से निकला और फिर वापस नहीं लौटा। थोड़ी देर बाद से ही उसका मोबाइल फोन बंद आने...