गोपालगंज, दिसम्बर 26 -- सिधवलिया, एक संवाददाता। शुक्रवार को बुचेया पंचायत में मुखिया प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें वन पोषकों के लंबित मानदेय और विभिन्न पेंशन योजनाओं में हो रही देरी का मुद्दा जोर-शोर से उठा। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से बन पोषकों को उनका मानदेय नहीं मिल रहा है, जिससे उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। आमसभा में मौजूद वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों ने भी अपनी पीड़ा साझा की। उनका कहना था कि समय पर राशि नहीं मिलने से दवा-इलाज और दैनिक जरूरतों की पूर्ति में भारी परेशानी हो रही है। कई लाभार्थियों ने महीनों से भुगतान नहीं होने की बात करते हुए प्रशासनिक उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की। मुखिया प्रियंका कुमारी ने लोगों को शांत कराया ...