बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- कस्बे में चाइनीज़ मांझे से एक युवक की गर्दन कट गई। घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान युवक को खतरे से बाहर बताया है। प्रतिबंध के बावजूद कस्बे में बिक रहे चाइनीज़ मांझे पर किसी का कोई अंकुश नहीं है। आये दिन हो रही घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जा रहा। और पतंगबाजी में खुलेआम प्रयोग किये जा रहे चाइनीज मांझे से आये दिन हादसे हो रहे हैं। कस्बे में एक माह के अंतर्गत चाइनीज़ मांझे से गर्दन कटने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। रविवार को जलालपुर निवासी 28 वर्षीय राशिद पुत्र फराहीम अपनी बाईक द्वारा कस्बे में जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक मांझे की चपेट में आकर बाईक से अचानक मुख्य मार्ग पर बाईक सहित नीचे गिर गया। लोगों ने दौड़कर लहूलुहान युवक को निजी चिकित्सक के यहां उपचार क...