बुलंदशहर, अगस्त 16 -- क़स्बा निवासी 24 वर्षीय युवक अर्जुन की दिल्ली हाईवे स्थित पिलखुवा में मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि उसके अन्य तीन साथी घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बड़बशव परिजनों को सौंप दिया। शनिवार दोपहर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार की रात्रि करीब 8 बजे कस्बा निवासी अर्जुन व उसका भाई कृष्ण तीन अन्य साथियों के संग गेंदे के फूल लेकर दिल्ली आजादपुर मंडी जा रहे थे। पिक अप में सवार पांचों युवक जैसे ही दिल्ली हाइवे पर पिलखुवा के पास पहुंचे तो अचानक गाड़ी बंद हो गई। बताया कि दो युवक गाड़ी के इंजन को नीचे से चेक करने लगे। इ सी दौरान पीछे से अनियंत्रित गति से आ रही रोडवेज़ बस ने पिक अप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पिक अप में पीछे लेटा युवक अर्जुन उछलकर सड़क पर जा गिरा और रोडवेज़ बस का पहिया उसके ऊपर से ...