शाहजहांपुर, मई 31 -- पुवायां, संवाददाता। कटका गांव निवासी 70 वर्षीय भगवती देवी गुरुवार दोपहर बुखार की दवा लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुवायां पहुंचीं, लेकिन तेज बुखार और कमजोरी के कारण वह बाइक स्टैंड के पास गिर गईं। महिला करीब आधा घंटा तक वहीं जमीन पर पड़ी रहीं, लेकिन स्टैंड पर मौजूद गार्ड ने न तो चिकित्सकों को सूचना दी और न ही इमरजेंसी में भर्ती कराने की कोशिश की। करीब आधे घंटे बाद वहां मौजूद एक तीमारदार ने चिकित्सा अधीक्षक नरेंद्र कुमार को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही अधीक्षक मौके पर पहुंचे और वृद्धा को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर प्राथमिक उपचार शुरू कराया। चिकित्सकों के अनुसार, महिला को तेज बुखार था और शरीर में कमजोरी के कारण वह चलने में असमर्थ हो गई थीं। घटना को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सा अधीक्षक ने ड्यूटी पर...