बिहारशरीफ, अगस्त 31 -- बिहारशरीफ। गांवों में फैल रहे बुखार को लेकर जनजीवक संघ ने शनिवार को ग्रामीण मेडिकल प्रैक्टिशनरों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। भरावपर स्थित संघ कार्यालय में शहर के फिजिशियन डॉ. वीर मणि कुमार ने चिकित्सकों को बुखार की पहचान और प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। उन्होंने तीन दिन से अधिक बुखार रहने पर तत्काल जांच कराने और पैरासिटामोल देने की सलाह दी। संघ के महासचिव डॉ. विपिन कुमार सिन्हा ने बताया कि जल्द ही एक निःशुल्क जांच शिविर भी लगाया जाएगा। मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, डॉ. भोला प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, श्याम किशोर प्रसाद, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...