बिजनौर, सितम्बर 1 -- थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव नंगली पथवारी में तेज बुखार से पूर्व प्रधान की पोती की प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। किशोरी के मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। किशोरी की मौत का कारण बने बुखार की वजह पता नहीं चली है। थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव नंगली पथवारी निवासी पूर्व प्रधान खुर्शीद अहमद की 12 वर्षीय पोती अलीना खातून पुत्री शमशाद अहमद गांव में ही कक्षा नौ में पढ़ती थी। परिजनों के मुताबिक तीन दिन पूर्व अलीना को अचानक तेज बुखार आ गया था। परिजनों ने पहले गांव के एक चिकित्सक को दिखाया, लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर अलीना खातून को मुरादाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने जांच में उसका तापमान 104 डिग्री सेल्सियस पाया। लगातार प्रयासों के बावजूद चिकित्सक उसका बुखार...