अमरोहा, दिसम्बर 31 -- गजरौला, संवाददाता। बुखार से 19 वर्षीय युवती की मंगलवार रात किसी समय मौत हो गई। उसका शव बुधवार सुबह चारपाई पर पड़ा मिला। परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक युवती की मौत बुखार से हुई है। हालांकि युवती की किसी तरह की जांच परिवार ने नहीं कराई थी। स्वास्थ्य अफसरों ने भी ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सलेमपुर गोंसाई निवासी वीरेंद्र सिंह की 19 वर्षीय पुत्री तनु को मंगलवार सुबह तेज बुखार आया था। परिजनों के अनुसार उन्होंने युवती को गांव में ही एक चिकित्सक से दवा दिलवा दी थी। इसके बाद रात में तनु अपनी चारपाई पर सो गई। बताया जा रहा है कि सोने से पहले तनु ने अपने पिता से सीने में दर्द होने की बात भी कही थी लेकिन परिजनों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। बुधवार सुबह पौने पांच बजे तनु के ...