मैनपुरी, सितम्बर 18 -- बुखार से मरने वालों का सिलसिला कम नहीं हो रहा। लगातार जानलेवा हो रहे बुखार ने तीन और मासूमों की जानें ले लीं। गुरुवार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लाए गए तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया। बच्चों की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल की ओपीडी में 800 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराकर उपचार लिया। बुखार के मरीजों को चिकित्सक जांच के लिए लिख रहे हैं और उपचार दे रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंगौथा निवासी जनवेद की दो माह की पुत्री सोना को तीन तीन दिन से बुखार आ रहा था। गुरुवार की सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे साढ़े सात बजे के लगभग परिजन जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले आए। जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बिछवां थाना क्षेत्र के ग्राम तिसौली निवासी ऋषभ का दो वर्षीय पुत्र विभान को गु...