बागपत, सितम्बर 7 -- मौसम में हो रहे उतार चढ़ाव से लोग अब बीमार हो रहे हैं। जिसके चलते बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों का इलाज करवाने के लिए लोग अस्पताल पहुंच रहे है। हालात ये बन चले है कि समूचा जिला बुखार से तप रहा है। सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। उल्टी-दस्त, पेट दर्द, डायरिया और बुखार के रोगियों से अस्पतालों के बैड फुल हो गए है। चिकित्सक उपचार देने के साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के साथ ही निजी अस्पतालों की ओपीडी और क्लीनिक में मरीजों का तांता लग रहा है। अस्पतालों में इन दिनों 400 से 500 मरीज बढ़ गए है। मौसम के बदलते तेवर से शरीर पर फर्क पड़ने लगा रहा है। पिछले दिनों की अपेक्षा इन दिनों लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं। मौसम में बदलाव से पहले जिला अस्पताल की ओपीडी में 700 से 800 म...