एटा, अगस्त 27 -- इन दिनों जिले भर में संचारी रोगों ने पूरी तरह से पैर फैला लिए है। घर में बीमार पड़े है। ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला तारा में एक सप्ताह में तीन बच्चों की जान बुखार ने ली। बुखार के कारण गांव के लोगों में दहशत हो गई। अभी दो बच्चों का गंभीर हालात में मैनपुरी में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर जांच की तो अभी भी बुखार पीड़ित लोग मिले है। अलीगंज विकास खंड के आखिरी गांव मैनपुरी बार्डर पर स्थित नगला तारा गांव में बुखार की वजह से एक सप्ताह में तीन मासूमों की मौत हो गई। सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की 10 सदस्यीय टीम गांव पहुंची बीमार पड़े लोगों के परीक्षण शुरू किए। पहले दिन डाक्टरों ने 130 ओपीडी, 80 लोगों के मलेरिया के चेक हुए। छह डेंगू के परीक्षण किए गए। 130 बुखार रोगियों की मलेरिया की जांच की गई। इसमें क...