हाथरस, अगस्त 30 -- बुखार से एक युवती सहित दो की मौत - कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सिकंदरपुर निवासी युवती व सहपऊ के नगला रामसिंह निवासी बच्चे को आ रहा था बुखार - गंभीर हालत होने पर परिवार के लोग दोनों को लेकर पहुंचे जिला अस्पताल, यहां पर डॉक्टर ने उनको किया मृत घोषित - मृतक घोषित होने पर परिवार के लोग रोते-बिलखते हुए शव लेकर चले गए घर हाथरस, संवाददाता। बुखार से एक युवती सहित दो की मौत हो गई। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सिकंदरपुर निवासी युवती व सहपऊ के नगला रामसिंह निवासी बच्चे की बुखार से हालत बिगड़ गई। गंभीर हालत होने पर परिवार के लोग दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव नगला रामसिंह निवासी रिंकू के छह साल के बेटे मन्नू और कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव सिकंदरपुर निवासी ...