अमरोहा, मई 28 -- हसनपुर, संवाददाता। आठवीं की छात्रा की बुखार से मौत हो गई जबकि बुखार पीड़ित उसके भाई की हालत नाजुक बनी है। मां व बहनों समेत गांव के ही कई अन्य लोग भी बुखार की चपेट में बताए जा रहे हैं। गांव में बुखार को लेकर दहशत फैली है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव सहसौली निवासी 14 वर्षीया मनु पुत्री स्व.ओमपाल को बीते कई दिन से बुखार आ रहा था। नजदीकी गांव सिहाली जागीर के निजी चिकित्सक से उपचार चल रहा था। उसकी हालत ज्यादा खराब हुई तो नगर के निजी चिकित्सक के यहां दिखाया, जहां मंगलवार सुबह मनु की मौत हो गई। इसके साथ ही परिवार में कोहराम मच गया। उसके इकलौते 17 वर्षीय भाई रितेश की हालत भी बुखार से नाजुक बनी हुई है, उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मनु की मां सुषमा व बहन लवी भी बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा गांव निवासी राजवती व रामपाल ...