अमरोहा, नवम्बर 1 -- ढवारसी। पिछले चार दिन से बुखार पीड़ित युवक की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा है। बिना पोस्टमार्टम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हसनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सिमथला निवासी 35 वर्षीय दीपक त्यागी पुत्र सुरेश चंद्र त्यागी को मंगलवार से तेज बुखार आ रहा था। स्थानीय चिकित्सक से उपचार के बाद कोई फायदा नहीं हुआ तो हसनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां भी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। इसके बाद परिजन मेरठ के अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान शुक्रवार को दीपक ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि दीपक त्यागी खेती किसानी कर परिवार का पालन पोषण करता था। उनके निधन से पूरे गांव में शोक क...