गोरखपुर, अगस्त 27 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर करीब एक सप्ताह से वायरल बुखार, वायरल हेपेटाइटिस, फ्लू के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। वायरल बुखार के करीब 60 फीसदी मरीजों का प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहा है। बीते सप्ताह से स्थानीय सीएचसी पर प्रतिदिन चार सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं। इसमें ज्यादातर मरीज वायरल बुखार, वायरल हेपेटाइटिस, फ्लू के साथ टाइफाइड बुखार जैसे रोग से पीड़ित आ रहे हैं। सीएचसी पर तैनात डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि वायरल बुखार से पीड़ितों की पैथोलॉजी जांच में करीब 60 फीसदी मरीजों के प्लेटलेट्स सामान्य से कम मिल रहे हैं। वायरल बुखार में हाई ग्रेड फीवर के साथ ही तेज बदन दर्द, नाक बहना, छींक एवं ...