लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इस बार बुखार के रोगियों को खांसी और गले का संक्रमण बहुत परेशान कर रहा है। बुखार ठीक हो गया, लेकिन लोगों में खांसी और गले का संक्रमण 10 से 15 दिन बाद भी बना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के लगातार उतार चढ़ाव से शरीर के तापमान में बदलाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। इससे भारी संख्या में लोग बुखार, जुकाम, खांसी, गले में संक्रमण और पेट दर्द, उल्टी दस्त के साथ अस्पतालों की ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंच रहे हैं। बलरामपुर, सिविल व लोक बंधु अस्पताल की ओपीडी और इमरजेंसी में रोजाना औसतन 600 से अधिक रोगी पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों के कमरे के बाहर रोगियों की लम्बी-लम्बी कतारें लग रही हैं। जांच में इन्हें मलेरिया व टायफाइड निकल रहा है। सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बुखा...