अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस मौसम में वायरल के मरीज तेजी स बढ़े है। बच्चे, बुजुर्ग व जवान तीनों ही इसकी चपेट में हैं। मौसम में ठंडे-गर्म का प्रभाव लोगों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में वार्ड मरीजों से फुल हैं, वहीं बच्चा वार्ड में वायरल फीवर वालों की संख्या अधिक है। चिकित्सक इस समय एहतियात बरतने के लिए आगाह कर रहे हैं। एक बार होने वाला वायरल फीवर आसानी से पीछा नहीं छोड़ रहा। म्यूटेशन के बाद वायरल और भी ज्यादा घातक हो जाता है। मंगलवार को मलखान सिंह जिला अस्पताल का हाल ये था कि जिस विभाग की ओपीडी की तरफ देखो मरीजों की लाइन ही नजर आ रही थी। सबसे ज्यादा मरीज जनरल ओपीडी और बच्चों की ओपीडी की तरफ दिखे। मेडिसन के चिकित्सक मरीजों को जांचने में व्यस्त थे।...