सहरसा, अगस्त 26 -- सहरसा/नवहट्टा,हिटी। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और खान-पान में बरती जा रही लापरवाही के कारण जिलेभर में बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हो गई है। सदर अस्पताल, सभी पीएचसी और शहर के कई निजी अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ गई है। स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर बच्चे और महिलाएं तेज बुखार, सिरदर्द और खांसी-जुकाम जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। कई मरीजों को भर्ती करना पड़ा है। ओपीडी में रोजाना इतनी भीड़ उमड़ रही है कि मरीजों को घंटों कतार में इंतजार करना पड़ रहा है। सदर अस्पताल में मरीजों की लगी कतार: सदर अस्पताल सहरसा में भी स्थिति कुछ अलग नहीं है। इमरजेंसी वार्ड से लेकर जनरल वार्ड तक बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने से डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को अतिरिक्त ...