रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- बुक्सा समाज के आराध्य राजा जगत देव की प्रतिमा को खंडित करने के मामले में घटना का खुलासा करने के बजाय पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। घटना को करीब छह माह का समय बीत चुका है। कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपा था और भाजपा ने धरना देकर कार्रवाई की मांग की थी। रविवार को बुक्सा जनजाति कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष स्वरूप सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने रोष प्रकट किया। स्वरूप सिंह ने कहा अगर प्रशासन जल्द खुलासा नहीं करता है तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया था। अपने आराध्य की प्रतिमा को इस हाल मे देख बुक्सा समाज का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन करत...