रुद्रपुर, दिसम्बर 26 -- गूलरभोज, संवाददाता। शुक्रवार को विधायक अरविंद पांडे ने डलबाबा मंदिर परिसर में बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की मूर्ति की विधिवत स्थापना कर छठे स्मृति मेले का शुभारंभ किया। विधायक पांडे ने मूर्ति स्थापना और स्मृति में मेले में अड़चन पैदा कर रहे नेताओं और प्राधिकरण के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। वहीं राजा जगत देव की अष्टधातु मूर्ति निर्माण होने के बावजूद प्राधिकरण के मूर्ति स्थापित नहीं होने से बुक्सा समाज में आक्रोश रहा। इस मामले में विधायक एसएसपी से मिलेंगे। शुक्रवार को तमाम अड़चन के बावजूद विगत छह वर्ष से बुक्सा जनजाति के आराध्य राजा जगत देव की मूर्ति स्थापना पर स्मृति मेला लगवाया गया। मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि 10 माह बीतने के बाद भी मूर्ति की स्थापना नहीं करके बुक्सा समाज को अपमानित किया ज...