नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- भारत में भले ही 5-डोर जिम्नी (Jimny) को उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली हो, लेकिन जापान में इस ऑफ-रोडर का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। जापान में यह SUV जिम्नी नॉमेड (Jimny Nomade) के नाम से बिकती है और यह वहां की बेस्टसेलर बन चुकी है। सुजुकी ने जापान में जिम्नी नॉमेड की बुकिंग फिर से खोलने की घोषणा कर दी है, लेकिन इसके साथ ही एक चौंकाने वाली बात भी जुड़ी है। इसका वेटिंग पीरियड अभी भी 4 साल तक पहुंच चुका है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- किआ ने निकाला अर्टिगा का तोड़! लॉन्च किया 7-सीटर कैरेंस का CNG मॉडल, कीमत इतनीक्यों बंद हुई थी बुकिंग? इस साल जनवरी में जब जापान में 5-डोर जिम्नी नॉमेड को पहली बार लॉन्च किया गया था, तो सिर्फ 4 दिनों के भीतर ही 50,000 से अधिक बुकिंग हो गई थीं। डिमांड इतनी...