पीलीभीत, जनवरी 14 -- बिलसंडा। बुआ ने भतीजी के दो सौ फोटो इंस्टाग्राम पर अभद्र टिप्पणी के साथ वायरल कर दिए। भतीजी ने माता पिता के साथ बुआ के घर जाकर विरोध जताया। आरोप है कि गालीगलौज कर एक लाख की रंगदारी मांगी गई। पुलिस ने आरोपी बुआ रूबी व उसके माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव की लड़की ने बताया कि वह कक्षा नौ की छात्रा है। बीते दिनों छह नबम्बर को उसकी गांव में ही रहने वाली बुआ रूबी स्कूटी से बिलसंडा मेला दिखाने के लिये लेकर आईं। उनके साथ बुआ की छोटी बहन भी थी। आरोप है कि मेले में बुआ ने एक होटल में अपना जन्मदिन मनाया। उस पार्टी में करीब 12 लड़के थे। भतीजी ने बुआ से कहा कि मेले में गांव के भी लोग आते जाते हैं। इतने लड़कों को बुलाना गलत है। कोई देखेगा तो क्या कहेगा। कहा, घर जाकर दादा दादी से इसकी शिकायत करूंग...