बदायूं, जून 7 -- थलिया नगला गांव का माहौल कुछ और ही था दीवारों पर झालरें लगी थीं, आंगन में मेहंदी और हल्दी की तैयारियां चल रही थीं और कुलदीप जो दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था, अपनी बुआ की बारात में शामिल होने के लिए खासतौर पर गांव आया था लेकिन शुक्रवार को वह खुद ही ऐसा चला गया कि अब उसी के बिना शादी अधूरी रह गई। बुआ की बारात के एक दिन पहले ही कुलदीप की सड़क हादसे में मौत हो जिससे शादी वाले घर में मातम छा गया और खुशियां गम में बदल गईं। जिला अस्पताल पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कुलदीप अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं सर्वेश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और तीन बहनों के बीच वह ही एक भाई था। दोनों की गहरी दोस्ती थी और साथ ही दिल्ली में नौकरी करते थे। शुक्रवार को दोनों अपने तीन और दोस्तों पवन, आकाश और सचिन के साथ अलापुर थाना क्षे...