प्रयागराज, सितम्बर 28 -- एयरपोर्ट इलाके के पीपल गांव में रविवार को भारतीय किसान यूनियन की ओर से दंगल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरियाणा, बुंदेलखंड, कानपुर, गोरखपुर समेत कई जिलों के पहलवानों ने जोरआजमाइश की। कुल 30 मुकाबले हुए। जिनमें 21 पुरुषों और 9 मुकाबले महिलाओं के रहे। पहलवानों ने कुश्ती के दांवपेच से लोगों को रोमांचित कर दिया। पहले स्थान पर बुंदेलखंड केसरी श्याम रहे। वहीं महिला वर्ग में हरियाणा पुलिस में कार्यरत पूनम फोगाट विजेता बनीं। नेपाल की रुचि थापा उपविजेता रहीं। विजेता को 61 हजार रुपये, उपविजेता को 51 हजार और तृतीय विजेता को 31 हजार की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। यूनियन के युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि इस तरह के आयोजन से खेल ही नहीं बल्कि संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...