हमीरपुर, जनवरी 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। शासन ने बुंदेलखंड के चित्रकूट एवं झांसी मंडल के पांच जनपदों के 2149 नलकूपों की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए 4.99 करोड़ का बजट आवंटित किया है। नलकूपों की मरम्मत से किसानों को सींच की सुविधा होगी। जिससे उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। बुंदेलखंड के असिंचित भूमि में फसलों की सिंचाई के लिए भारी संख्या में नलकूप, गूल, पंप सेट स्थापित किए गए हैं, जो सींच में सहायक हैं। समय-समय पर इनमें खराबी आती रहती है। जिसकी मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए सिंचाई विभाग ने शासन को कार्ययोजना भेजी थी। शासन ने इस वर्ष 499.31 लाख का बजट बुंदेलखंड के पांच जनपदों चित्रकूट मंडल के हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट के अलावा झांसी मंडल के झांसी-जालौन जनपद के लिए जारी किया है। झांसी के 168 नलकूप की मरम्मत के लिए 35 लाख 65 हजार, जालौन के 723 नलकू...