रांची, जून 12 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद बुधवार को एसडीओ किष्टो कुमार बेसरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, अस्पताल के चिकित्सक, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अस्पताल की सुरक्षा एवं व्यवस्था पर निगरानी रखने हेतु एक स्थायी समिति का गठन किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष स्वयं एसडीओ होंगे। बैठक में डॉ नितिश कुमार पटेल के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा की गई। वहीं बुंडू के नागरिकों की ओर से अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दिलीप पासवान एवं अन्य चिकित्सकों से आग्रह किया गया कि वे अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सेवाएं शीघ्र बहाल करें। डॉ पटेल के समर्थन में झासा के रांची जिला सचिव डॉ विकास ...