रांची, जून 9 -- बुंडू, संवाददाता। बुंडू थाना क्षेत्र के तुंजू गांव निवासी सुशील कुमार दास और उसके चार-पांच साथियों द्वारा बुंडू अनुमंडल अस्पताल में ड्यूटी कर रहे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नितिश कुमार पटेल के साथ मारपीट की गई। घटना सोमवार की सुबह लगभग छह बजे की है। इसके खिलाफ सोमवार की सुबह से ओपीडी समेत अस्पताल की अन्य सभी सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं आपातकालीन सेवाएं बुंडू ट्रॉमा सेंटर में जारी रखी गई हैं। डॉ दिलीप कुमार पासवान के अनुसार, आरोपी युवक सुशील जिसके हाथ में चोट लगी थी अपने चार-पांच साथियों के साथ इलाज कराने अस्पताल पहुंचा था। ड्यूटी पर तैनात डॉ नितिश ने इलाज कराने आए सुशील से रजिस्ट्रेशन पुर्जा बनाने के लिए कहा। सुशील के हाथ में मामूली खरोंचें थीं। इससे उत्तेजित होकर सुशील और उसके साथ आए लोगों ने यह कहते हुए डॉक्टर पर हमला कर दिय...