पटना, जून 16 -- बी सैप-1 में पटना के पूर्व एसएसपी अवकाश कुमार ने बतौर कमांडेंट सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। 2023 बैच के आईपीएस अवकाश कुमार पांच महीने तक पटना में एसएसपी के पद पर तैनात रहे। बी-सैप 1 में पदभार ग्रहण करने के बाद जवानों ने पारंपरिक परिधान ढाका टोपी और शॉल देकर उनका स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने स्वागत करने के लिये सभी अधिकारियों व जवानों को धन्यवाद दिया। अवकाश कुमार के एसएसपी के कार्यकाल के दौरान हत्या, लूट और डकैती की घटनाओं में कमी आई थी। हाल ही में उन्होंने कई अपराधियों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...