सोनभद्र, दिसम्बर 27 -- अनपरा,संवाददाता। कोल इंडिया के चेयरमैन के साथ ही एनसीएल के सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल रहे बी साईराम अब कोल इंडिया के सीईओं का भी कार्यभार सम्भालेंगे। उन्हे यह कार्यभार पूर्वप्रभावी होगा जो 15 दिसम्बर से ही प्रभावी रहेगा जब वह चेयरमैन कोल इंडिया बने थे। कोल इंडिया के चालू वित्तीय वर्ष में 875 मिलियन टन के तय लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण पहल बतायी गयी है। कोल इंडिया बोर्ड की 26 दिसम्बर की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...