बेगुसराय, अगस्त 25 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जदयू के राजनीतिक समिति के सदस्य सह बीड़ी मजदूर नेता डॉ. एहतेशामुलहक अंसारी ने श्रमायुक्त, श्रम संसाधन विभाग पटना को एक ज्ञापन देकर जिले के सैंकडों बीड़ी मजदूरों को आवास निर्माण की दूसरी किस्त की राशि 20-20 हजार रुपए जल्द से जल्द भुगतान कराने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए जिला श्रम अधीक्षक को कड़े निर्देश देने की मांग की है। बताया कि जिला श्रम विभाग की लापरवाही के कारण नईदिल्ली में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार श्रम शक्ति भवन में दो करोड़ की राशि रुकी हुई है। इधर मजदूरों को आवास के अभाव में खुले आसमान के नीचे रहना पड़ रहा है। कहा कि भारत सरकार के श्रम कल्याण आयुक्त पटना स्थित कार्यालय से पत्र जारी कर जिला पदाधिकारी बेगूसराय को भौतिक सत्यापन रिपोर्ट की मांग की गई है। इसके बावजूद इन गरीब म...