बेगुसराय, अगस्त 28 -- बीहट। सघन आबादी तथा स्थानीय लोगों की मांग पर एनएचएआई ने बीहट रतन चौक के निकट फोरलेन पर कट की व्यवस्था की है। एनएचएआई के अधिकारी नृपेन्द्र कुमार तथा ए. आर्या की मौजूदगी में बंद कट को खोलवाया गया है। ट्रक ऑनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामनारायण सिंह तथा उपाध्यक्ष रामसेवक सिंह ने बताया कि रतन चौक के निकट फोरलेन पर कट नहीं रहने से लोगों को गलत लेन में पैदल या फिर वाहनों के साथ चलना पड़ रहा था। गलत लेन में वाहनों का परिचालन करने की वजह से आये दिन दुर्घटना हो रही थी। इस स्थिति से अवगत कराने के बाद गुरुवार को एनएचएआई के अधिकारी ने बीहट रतन चौक आकर कट की व्यवस्था की। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...