बेगुसराय, अगस्त 26 -- बीहट। बीहट के गणेश भवन में आज से छह दिवसीय श्रीगणेश जन्मोत्सव शुरू होगा। करीब 150 वर्षों से बीहट में श्रीगणेश गद्दी से मशहूर गणेश भवन में श्रीगणेश जन्मोत्सव का आयोजन होता आ रहा है। पीठासीन आचार्य के परदादा सह तत्कालीन आचार्य ने श्रीगणेश जन्मोत्सव की शुरूआत की थी। आचार्य हेरम्ब शरण ने बताया कि छह दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन 1 सितंबर को 10 बजे से शाम पांच बजे तक शिवपूजन तथा रूद्राभिषेक का आयोजन होना है। श्रीगणेश जन्मोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...