बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के सामान्य बोर्ड की बैठक 24 सितंबर को होगी। कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार ने बताया कि बैठक में 28 नवंबर को हुए सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये प्रस्ताव पर चर्चा, नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अस्थायी तथा स्थायी अतिक्रमण हटाने पर चर्चा, वेडिंग जोन के लिए जमीन लीज पर लेने पर विमर्श किया जायेगा। बैठक में वाहन पार्किग के लिए स्थल चयन, एमआरएफ एवं कम्पोस्ट पिट वास्ते लीज पर जमीन अधिग्रहण पर विमर्श किया जायेगा। मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक के पूर्व सशक्त स्थायी समिति की बैठक भी उसी दिन होगी। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...